आज दिनांक 8 Oct. 2024 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में धूमधाम और उत्साह के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा पर अखिल भारतीय एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया I

 2024-10-13 08:44:21   Posted By-Admin

  • राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में 8 अक्तूबर को भारतीय ज्ञान परंपरा पर अखिल भारतीय एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न किया गया जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा उत्तराखंड सरकार डॉ0 धन सिंह रावत जी के कर कमलों द्वारा किया गया I सेमिनार के मुख्य वक्ता अंतर विश्वविद्यालय आध्यापक शिक्षा केंद्र वाराणसी के निदेशक प्रोफे0 प्रेम नारायण सिंह , प्रमुख वक्ता गढ़वाल विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम मिशन के निदेशक प्रोफे0 इंदु पाण्डेय खंडूरी , विशिष्ट वक्ता श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस भारतीय ज्ञान परंपरा उत्कृष्टता केद्र की निदेशक प्रोफे0 कल्पना पन्त, विशिष्ट वक्ता अधि0 साहित्य विद्यापीठ महात्मा गाँधी अंतर्राष्टीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र प्रोफे0 अखिलेश कुमार दुवे विशिष्ट वक्ता श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस के राजनीति विभाग से प्रोफे0 दिनेश शर्मा, विशिष्ट वक्ता श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस से गणित विभाग से सह - आचार्य डॉ0 गौरव जी, विशिष्ट वक्ता जाकिर हुसेन दिल्ली कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य विभाग की सह- आचार्य डॉ0 रीटा तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम मिशन की समन्वयक एवं  दर्शनशास्त्र विभाग से डॉ0 कविता भट्ट ने भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन पहलुओं पर अपने विचार रखे I
  • सेमिनार के तकनीकी सत्र में 20 प्रतिभागियों द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये गये I