महान साहित्यकार एवं उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में एक संगोष्टी का आयोजन

 2023-08-01 21:34:10   Posted By-Admin

महान साहित्यकार एवं उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में एक संगोष्टी का आयोजन भव्य रूप से राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में आयोजित किया गया I महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉ0  सरिता द्वारा किया गया I मुख्य वक्ता के रूप में विभागाध्यक्ष सिक्षाशास्त्र, डॉ0 सौरभ सिंह द्वारा मुंशी प्रेमचंद के साहित्य के क्षेत्र में योगदान के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0  शर्मा द्वारा साहित्यकार प्रेमचंद के आदर्श एवं यथार्थवादी मूल्यों पर प्रकाश डाला गया तथा छात्रों को उनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा प्रदान की गयी I महाविद्यालय की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी शिवानी ने उपन्यासकार एवं साहित्यकार प्रेमचंद की सम्पूर्ण जीवन के महत्वपूर्ण कार्यो के बारे में अपने लेख के माध्यम से अवगत कराया गया I

   उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण और छात्र- छात्रायें उपस्तिथ रहे I

 


© 2021 strcmpright | All Right Reserved | Government Degree College Pabau (Pauri Garhwal)