प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में राजकीय महाविद्यालय पाबौ के द्वारा सहभागिता .

 2023-02-23 16:01:50   Posted By-Admin

आज दिनांक 22 - 02 - 2023 को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रोफे. सत्य प्रकाश शर्मा , विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डॉ मुकेश शाह , विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र डॉ सुनीता चौहान , विभागाध्यक्ष  शिक्षा शास्त्र डॉ सौरभ सिंह द्वारा ४ मरीजो को गोद लेकर सहायता प्रदान की गई .